scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशतमिलनाडु के मंत्री की बेटी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से मांगी सुरक्षा

तमिलनाडु के मंत्री की बेटी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से मांगी सुरक्षा

Text Size:

बेंगलुरु, नौ मार्च (भाषा) पुलिस का दरवाजा खटखटाने के बाद तमिलनाडु के धार्मिक मामलों के मंत्री पीके शेखर बाबू की बेटी जयकल्याणी ने बुधवार को कर्नाटक के गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र से मिलकर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की मांग की।

जयकल्याणी (24) और सतीश (27) ने दो दिन पहले तमिलनाडु से भागकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ कर्नाटक के रायचूर शहर स्थित हलस्वामी मठ में शादी कर ली थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद नवदंपति ने ज्ञानेंद्र से मुलाकात की और सुरक्षा मांगी।

पेशे से चिकित्सक जयकल्याणी ने गृह मंत्री को बताया कि उन्हें और उनके पति की जान को खतरा है, खासकर शादी के बाद से। इसके बाद ज्ञानेंद्र ने इस मुद्दे पर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत से बात की। सूत्रों ने कहा कि जयकल्याणी के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments