scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगत‘डिजिटल शॉपिंग’ क्षेत्र में वैश्विक निवेश के मामले में भारत दूसरे स्थान पर

‘डिजिटल शॉपिंग’ क्षेत्र में वैश्विक निवेश के मामले में भारत दूसरे स्थान पर

Text Size:

लंदन, नौ मार्च (भाषा) भारत डिजिटल खरीदारी या शॉपिंग क्षेत्र की कंपनियों के लिए वैश्विक उद्यम पूंजी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। बुधवार को यहां जारी एक आधिकारिक विश्लेषण में यह जानकारी दी गई।

विश्लेषण के अनुसार, भारत में 2021 के दौरान इस क्षेत्र में 22 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जो वर्ष 2020 की तुलना में 175 प्रतिशत अधिक है। तब आठ अरब डॉलर का निवेश हुआ था।

वैश्विक स्तर पर डिजिटल खरीदारी क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश पाने के मामले में अमेरिका के बाद भारत का स्थान है। अमेरिका को इस क्षेत्र में पिछले वर्ष सबसे अधिक 51 अरब डॉलर, चीन को 14 अरब डॉलर और ब्रिटेन को सात अरब डॉलर का निवेश मिला।

वहीं भारत में 2021 के दौरान डिजिटल खरीदारी क्षेत्र में 14 अरब डॉलर के मूल्य के उद्यम पूंजी निवेश के साथ बेंगलुरु शीर्ष पर रहा। जबकि चार अरब डॉलर के निवेश के साथ गुरुग्राम सातवें और तीन अरब डॉलर के निवेश के साथ मुंबई दसवें स्थान पर है।

डीलरूमडॉटकॉम निवेश आंकड़ों के लंदन एंड पार्टनर्स के विश्लेषण के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन खरीदारी की बढ़ती मांग ने वैश्विक निवेशकों का रुझान ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ बढ़ा है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments