नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) विदेशी बाजारों में जोरदार तेजी के बीच घरेलू तेलों की मांग बढ़ने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन सहित लगभग सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।
बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में रिकॉर्डतोड़ तेजी रही और वहां तेल कीमतों में 170 डॉलर यानी 10 प्रतिशत की मजबूती आने के बाद कारोबार के दौरान ऊपरी सर्किट लगाना पड़ा। शुरुआती कारोबार के दौरान मलेशिया में 11 प्रतिशत की तेजी रहने के बाद फिलहाल कुछ नरमी आई है। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज रात 3.50 प्रतिशत तेज बंद होने के बाद फिलहाल 1-1.25 प्रतिशत बढ़त में है। विदेशों में जोरदार तेजी को देखते हुए स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली।
सूत्रों ने बताया कि मंडियों में सरसों की 10-12 लाख बोरी की भारी आवक के बीच अधिकांश सरसों से रिफाइंड बनाये जाने के कारण सरसों तेल-तिलहन के भाव भी मजबूत हो गये। सरसों के मुकाबले आयातित तेलों के लगभग 10 रुपये प्रति किलो महंगा होने से सरसों पर भारी दबाव है और बड़ी मात्रा में सरसों से रिफाइंड बनाया जा रहा है जिससे आगे जाकर सरसों के मामले में दिक्कत आ सकती है।
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन से सुरजमुखी तेल लदान बंद है और सूरजमुखी तेल के भाव में रिकॉर्डतोड़ तेजी आई है। सूरजमुखी तेल का भाव 2,150 डॉलर प्रति टन के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है। सूरजमुखी तेल की अनुपलब्धता होने के बीच दक्षिण भारत के राज्यों में सस्ता होने के कारण सरसों और मूंगफली तेल की चौतरफा खपत हो रही है।
सूत्रों ने कहा कि सरकार को घरेलू स्तर पर तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए जो तिलहन तेल की जरूरतों के लिए आयात पर निर्भरता को कम करने का दीर्घकालिक ठोस उपाय हो सकता है। शुल्क कम-ज्यादा करने का कोई विशेष फायदा मिलता दिख नहीं रहा है।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 7,675-7,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली – 6,725 – 6,820 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 – 2,800 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,325-2,400 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,545-2,350 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,200 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,850 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 16,000।
सीपीओ एक्स-कांडला- 15,000 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,400 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,800 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 15,600 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन दाना – 7650-7700 रुपये।
सोयाबीन लूज 7,350-7,450 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.