scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से बुधवार शाम छह बजे तक जारी महत्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं-

दि27 एमईए श्रृंगला चीन

चीन के साथ संबंध आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और हितों पर आधारित होना चाहिए : श्रृंगला

नयी दिल्ली: विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने बुधवार को कहा कि भारत ने चीन को स्पष्ट कर दिया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता दोनों देशों के सम्पूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिये जरूरी है और ये संबंध आपसी सम्मान, साझी संवेदनशीलता और आपसी हित के तीन साझे बिन्दुओं पर आधारित होने चाहिए।

दि33 भाजपा यूक्रेन निकासी

यूक्रेन संकट के दौरान भी कांग्रेस ने राजनीति कर ओछेपन की सारी हदें पार की: भाजपा

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने ‘‘बहुत सूझबूझ एवं समझदारी’’ से निर्णय लिए तथा तमाम संकटों तथा समस्याओं के बावजूद जिस प्रकार देश का नेतृत्व किया, वैसा कोई अन्य उदाहरण नहीं है।

प्रादे67 टीका कोवोवैक्स मंजूरी

कोविड: देश में 12 से 17 साल के बच्चों के लिए कोवोवैक्स टीके को मंजूरी

नयी दिल्ली: भारतीय दवा नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि टीके को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए विकसित किया गया है।

चुनाव6 चुनाव उप्र सपा

सपा ने लगाया ईवीएम में हेराफेरी का आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को कठघरे में खड़ा किया।

वि25 ब्रिटेन संसद जेलेंस्की

रूस को ‘आतंकवादी देश’ घोषित करें : जेलेंस्की ने ब्रिटिश संसद से कहा

लंदन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ‘‘आतंकवादी राष्ट्र’’ घोषित करने का अनुरोध किया और मॉस्को पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया ताकि ‘‘यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा देश सुरक्षित रहे।’’

प्रादे63 जम्मू दूसरी लीड विस्फोट

उधमपुर शहर में अदालत परिसर के पास विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 15 अन्य घायल

जम्मू: जम्मू क्षेत्र के उधमपुर शहर में बुधवार को जिला अदालत परिसर के पास हुए एक आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अर्थ18 मंत्रिमंडल लीड मौद्रीकरण

सार्वजनिक उपक्रमों की अधिशेष भूमि के मौद्रीकरण के लिए विशेष इकाई के गठन को मंत्रिमंडल की मंजूरी

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी एजेंसियों और उन सार्वजनिक उपक्रमों की अधिशेष भूमि और इमारतों के मौद्रीकरण तथा देखरेख के लिए राष्ट्रीय भूमि मौद्रीकरण निगम (एनएलएमसी) की स्थापना को मंजूरी दी है, जिन्हें या तो बेचा जा रहा है या जो बंद होने के कगार पर हैं।

वि44 अमेरिका वायरस यूक्रेन दूसरी लीड प्रस्ताव

यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका के शीर्ष सांसदों में बनी सहमति

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बुधवार को एक द्विदलीय प्रस्ताव के मसौदे पर सहमत हुए, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों की मदद के लिए 13.6 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है।

खेल14 खेल आईसीसी लीड रैंकिंग

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : जडेजा दुनिया के नंबर एक हरफनमौला क्रिकेटर बने

दुबई: भारत के रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए।

खेल13 खेल वार्न अंत्येष्टि

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर वार्न को 30 मार्च को दी जाएगी अंतिम विदाई

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हों के गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर 30 मार्च को उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी।

अर्थ26 शेयर बंद

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1,223 अंक चढ़ा

मुंबई: यूक्रेन संकट दूर करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों से उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों के अनुकूल रुख से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी में हुई लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गए।

कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें इस प्रकार हैं:

वि19 गैसोलीन-मूल्य-वृद्धि

गैसोलीन की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर क्यों बढ़ी हैं?

डेविड डेटोमासी : एसोसिएट प्रोफेसर, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रतिष्ठित फैकल्टी फेलो, क्वीन्स यूनिवर्सिटी, ओंटारियो

टोरंटो: कनाडाई अंततः दो साल की महामारी प्रतिबंधों के बाद कार्यालय लौट रहे हैं, और वे मार्च ब्रेक और गर्मियों में यात्रा की योजना बना रहे हैं। उन्हें पंपों पर रिकॉर्ड-उच्च गैसोलीन की कीमतों का भी सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आश्चर्य हो रहा है: गैसोलीन इतना महंगा क्यों है? वे कब तक इस तरह रहेंगे? क्या किया जा सकता है?

वि30 यूक्रेन-संकट-शरणार्थी

यूक्रेन: अच्छे, बुरे और आदर्श शरणार्थी, शरण मांगने वालों से भेदभाव क्यों?

यवोन सु : इक्विटी स्टडीज विभाग में सहायक प्रोफेसर, यॉर्क विश्वविद्यालय, कनाडा

टोरंटो: फरवरी के अंत में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण 20 लाख शरणार्थी देश से पलायन कर चुके हैं। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने भविष्यवाणी की है कि यदि संघर्ष जारी रहा तो अन्य 40 लाख लोग विस्थापित हो जाएंगे।

वि35 ऑस्ट्रेलिया-बाढ़-जलवायु-निष्क्रियता

आस्ट्रेलिया : बाढ़ से 21 लोगों की मौत, कठोर जलवायु के प्रति अनुकूलन होना जीवन या मृत्यु का मामला

बारबरा नॉर्मन: शहरी और क्षेत्रीय योजना के प्रोफेसर; जलवायु परिवर्तन अनुकूलन और लचीलापन अनुसंधान नेटवर्क (सीसीएआरएन) के अध्यक्ष, कैनबरा विश्वविद्यालय

मेलबर्न: क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में विनाशकारी बाढ़, एक बार फिर, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की योजना बनाने में ऑस्ट्रेलिया की विफलता को उजागर करती है। जैसा कि अब हम इसके दुखदायी विस्तार से देख रहे हैं, प्रतिदिन आस्ट्रेलियाई लोग इस निष्क्रियता की भारी कीमत चुकाते हैं।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments