अहमदाबाद, नौ मार्च (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक यहां 11 मार्च से शुरू होगी जिसमें संगठन के आधार का विस्तार करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक अहमदाबाद स्थित प्रेरणापीठ में होगी जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अन्य मुद्दों के साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष 2025 तक संगठन का आधार दोगुना करने की आरएसएस की योजना पर भी चर्चा की जाएगी।
आंबेडकर ने बताया कि तीन दिवसीय बैठक के दौरान एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जो स्वतंत्रता संग्राम में गुजरात के योगदान, राज्य में 1938 से संघ की गतिविधियों और अन्य क्षेत्रों में इसके विस्तार पर आधारित होगी।
उन्होंने कहा कि नागपुर के बाहर 1988 में राजकोट इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करने वाला पहला शहर था।
आंबेडकर ने बताया कि बैठक में भारतीय मजदूर संघ, विद्यार्थी परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम, राष्ट्र सेविका समिति, विद्या भारती और विश्व हिंदू परिषद जैसे 36 संबद्ध संगठन भी शामिल होंगे।
यह बैठक 13 मार्च तक चलेगी।
भाषा
नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.