scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसिसोदिया ने वंचित युवाओं की मदद करने के उद्देश्य से कालकाजी में पहले ‘लाइट हाउस’ का उद्घाटन किया

सिसोदिया ने वंचित युवाओं की मदद करने के उद्देश्य से कालकाजी में पहले ‘लाइट हाउस’ का उद्घाटन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) लाइट हाउस का उद्घाटन बुधवार को कालकाजी में किया।

सिसोदिया ने बताया कि इसके साथ ही विद्यार्थियों के बजाय विश्वविद्यालय और महाविद्यालय उनसे से संपर्क करेगा।

पिछले सप्ताह डीएसईयू ने पुणे स्थित गैर लाभाकरी लाइट हाउस कम्युनिटी फाउंडेशन से दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के पास लाइट हाउस स्थापित करने के लिए करार किया था ताकि वंचित वर्ग के युवाओं को जीविकोपार्जन पा्रप्त करने में मदद की जा सके।

अन्य लाइट हाउस मल्कागंज, मटिया महल और पड़पडगंज में स्थापित किए जाने की उम्मीद है।

सिसोदिया ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘ विद्यार्थी कई जतन महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के लिए करते हैं लेकिन इस पहल से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय विद्यार्थियों के पास जाएंगे।’’

दिल्ली के शिक्षा विभाग का प्रभार संभाल रहे सिसोदिया ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘दो साल पहले आपने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुना था। अगर वह यहां हैं तो यह सब संभव हुआ है।’’

सिसोदिया ने अगले महीने दिल्ली नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव में केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments