नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) देश का कपड़ा निर्यात चालू वित्त वर्ष में 40 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है। कपड़ा सचिव यू बी सिंह ने बुधवार को एक समारोह में यह संभावना जतायी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर निर्यात में अधिकतम वृद्धि सूती धागे के माध्यम से होती है तो वह अधिक संतोषजनक स्थिति नहीं होगी।
सिंह ने कहा, ‘‘इस साल हम न केवल 40 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करेंगे, बल्कि इसको पार भी करेंगे।’’ उन्होंने कपड़ा उद्योग से इस पर ध्यान रखने को कहा कि निर्यात आंकड़े में वृद्धि मात्रा के आधार पर आ रही है या दाम बढ़ने की वजह से।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि यह वृद्धि मात्रा की वजह से हासिल होगी तो मुझे खुशी होगी।’’
सचिव ने कहा कि परिधान उद्योग के कुछ घटकों ने सूती धागे या कच्ची कपास के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है, लेकिन सरकार ने जानबूझकर इस पर निर्णय नहीं लिया क्योंकि वह बाजार ताकतों में अधिक हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है।
व्यापक एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम-मित्र) पार्क को लेकर उन्होंने उम्मीद जताई कि 12 राज्य इसका हिस्सा बनने के लिए आगे आएंगे।
भाषा अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.