scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशपटोले ने पूछा : किस नियम के तहत 12 निलंबित विधायकों को सदन में आने दिया गया

पटोले ने पूछा : किस नियम के तहत 12 निलंबित विधायकों को सदन में आने दिया गया

Text Size:

मुंबई, नौ मार्च (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को पूछा कि किस नियम के तहत पिछले साल निलंबित किए गए भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों को विधानसभा में आने की अनुमति दी गयी।

विधायक संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भटकलकर, पराग अलवानी, हरीश पिम्पले, योगेश सागर, जयकुमार रावल, नारायण कुचे, राम सत्पुते और कीर्तिकुमार भांगडिया को पांच जुलाई 2021 को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था। राज्य सरकार ने उन पर विधानसभा अध्यक्ष के चैम्बर में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

उच्चतम न्यायालय ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि इन विधायकों को जुलाई 2021 में बाकी के सत्र की अवधि से परे निलंबित करने का प्रस्ताव ‘‘असंवैधानिक और तर्कहीन’’ है।

भाजपा के 12 विधायकों के एक साल के निलंबन को रद्द करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि यह निष्कासन या अयोग्य करार देने से भी ज्यादा ‘‘खराब’’ है।

पटोले ने बुधवार को निचले सदन में व्यवस्था का मुद्दा उठाया और पूछा कि किन नियमों के तहत इन विधायकों को सदन में बैठने की अनुमति दी गयी।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments