scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएसओ ने 79वें सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की

एनएसओ ने 79वें सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को 79वें सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।

इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षकों की अखिल भारतीय कार्यशाला (एआईडब्ल्यूओटी) का ग्रेटर नोएडा स्थित राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (एनएसएसटीए) में आठ से दस मार्च के बीच आयोजन किया जा रहा है।

बयान के अनुसार कार्यशाला में व्यापक वार्षिक मॉड्यूलर सर्वेक्षण (सीएएमएस) और आयुष सर्वेक्षण कार्यक्षेत्र जैसे विषय शामिल है।

एक वर्ष की अवधि के लिए एनएसओ और राज्य के अर्थशास्त्र तथा सांख्यिकी निदेशालय संयुक्त रूप से 79वें दौर के सर्वेक्षण कार्यक्रम को पूरा करेंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments