scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशओडिशा के कालाहांडी में माओवादियों की सहायता के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

ओडिशा के कालाहांडी में माओवादियों की सहायता के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

भवानीपटना, आठ मार्च (भाषा) ओडिशा के कालाहांडी जिले में माओवादियों को रसद मुहैया कराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लांजीगढ़ के बाहरी इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन लोगों को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से दो नए वॉकी-टॉकी सेट बरामद किए गए। उन्होंने इन्हें कालाहांडी-कंधमाल-बौध-नयागढ़ (केकेबीएन) डिवीजन के नक्सलियों तक पहुंचाने की योजना बनाई थी।

आरोपियों की पहचान प्रबीन राउत उर्फ काबी राउत, प्रतिदान राउत और शक्तिसामंता दलबेहरा के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments