शिमला, आठ मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंडी में सप्ताह भर चले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के समापन समारोह की मंगलवार को अध्यक्षता करते हुए कहा कि पर्वतीय राज्य के मेले और त्योहार अपने आप में अनोखे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि इन त्योहारों के दौरान दिखे परंपरा के समृद्ध रंगों को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा, ‘‘ये हमारे जीवन का हिस्सा हैं क्योंकि इन्हें मनाने से हमारे दिमाग में कभी भी नकारात्मकता नहीं आती है।’’ आर्लेकर ने कहा, ‘‘संस्कृति और इसकी विरासत मूल्यों, विश्वासों और आकांक्षाओं को प्रदर्शित करती हैं और इन्हें आकार देती हैं। इसके अलावा हमारी राष्ट्रीय पहचान को परिभाषित करती हैं।’’
उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार लोगों को नयी ऊर्जा प्रदान करते हैं। राज्यपाल ने पहले माधोराई मंदिर में पूजा अर्चना की और ‘जलेब शोभा यात्रा’ में भी भाग लिया। उन्होंने ‘भोज’ में भी हिस्सा लिया।
भाषा सुरभि माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.