जींद (हरियाणा), आठ मार्च (भाषा) जींद जिले में अलग-अलग स्थानों से दो युवतियों के संदिग्ध हालात में गायब होने पर संबंधित थानों ने उनके अभिभावकों की शिकायतों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण करने एवं बंधक बनाने के मामले दर्ज किये हैं।
करसिंधू गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की कि उसकी 19 वर्षीय बेटी घर से कॉलेज में परीक्षा देने के लिए निकली थी लेकिन जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसने कॉलेज जाकर पता किया तो पता चला कि उनकी बेटी परीक्षा देने पहुंची ही नहीं। उसने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने उसकी बेटी को बंधक बनाया हुआ ।
शहर थाना इलाके की एक महिला ने पुलिस में शिकायत की कि गत दिवस शाम को उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से संदिग्ध हालात में गायब हो गई और तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी घर से 20 हजार रुपये की नगदी को अपने साथ ले गई है।
संबंधित थानों ने अभिभावकों की शिकायतों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक तथा अपहरण करने के मामले दर्ज किया है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.