scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशओडिशा के पुरी में चोरी हुई 10 मूर्तियां बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ओडिशा के पुरी में चोरी हुई 10 मूर्तियां बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

पुरी, आठ मार्च (भाषा) ओडिशा के पुरी जिले में पुलिस ने कई हिंदू देवी-देवताओं की 10 प्राचीन ‘अष्टधातु’ की मूर्तियां बरामद की हैं और विभिन्न मंदिरों से इन्हें चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिले में मूर्तियां चोरी होने की कई शिकायतों के बाद जिला पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिये पुरी सदर के एसडीपीओ किशोर चंद्र मुंड और पिपिली के एसडीपीओ देवदत्त बराल के नेतृत्व में एक विशेष दस्ते का गठन किया।

मंगलवार को पुलिस टीम ने पुरी-भुवनेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदनपुर बाईपास के निकट एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से चार प्राचीन मूर्तियां बरामद कीं। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से छह और मूर्तियां जब्त की गईं। अष्टधातु की ये मूर्तियां हनुमान, मां दुर्गा, लक्ष्मी-नरसिंह और अन्य की थीं।

इस संबंध में चंदनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति जिले के निमापारा थाना क्षेत्र के पाटापुर गांव का रहने वाला है।

अतिरिक्त एसपी पूर्णचंद्र प्रधान ने कहा कि पुलिस ने उन मंदिरों से संपर्क करना शुरू कर दिया है जहां से पहले मूर्तियां चुराई गई थीं और हाल के दिनों में तीन टीमें लापता मूर्तियों का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments