scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमहिलाओं की स्टार्टअप इकाइयों की मदद करें व्यापारी : ईरानी

महिलाओं की स्टार्टअप इकाइयों की मदद करें व्यापारी : ईरानी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि व्यापारियों को महिलाओं द्वारा स्थापित स्टार्टअप इकाइयों को व्यापार और वाणिज्य की मुख्यधारा में लाने के लिए कारोबार स्थापित करने में मदद करनी चाहिए।

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा सोमवार को महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए महिला और बाल विकास मंत्री ने देशभर के व्यापारिक संघों से उपयुक्त बाजार उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए एक कार्यनीति विकसित करने का आह्वान किया।

ईरानी ने कहा कि प्रौद्योगिकी भविष्य है और देशभर में महिलाओं को प्रौद्योगिकी से संबंधित व्यवसाय करने और छोटे और बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

मंत्री ने कहा, ‘‘कैट के नेतृत्व में पूरे देश में व्यापार संघों को ऐसी महिलाओं के उत्पादों के लिए उपयुक्त बाजार और सही मूल्य उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए एक कार्यनीति विकसित करनी चाहिए। व्यापारियों को विभिन्न स्टार्टअप, विशेष रूप से महिलाओं द्वारा शुरू की गई इकाइयों की मदद करनी चाहिए।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं का सशक्तीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख दृष्टिकोणों में से एक है, और यदि यह देश के सभी हिस्सों में व्यापार संघों की एक विस्तृत संरचना के साथ होता है, तो देश के व्यापार और वाणिज्य के पूरे क्षेत्र में सकारात्मक क्रांतिकारी परिवर्तन होंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments