scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतडिश टीवी ने एजीएम के नतीजों की घोषणा की, शेयरधारकों ने तीनों प्रस्ताव खारिज किए

डिश टीवी ने एजीएम के नतीजों की घोषणा की, शेयरधारकों ने तीनों प्रस्ताव खारिज किए

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी ने 30 दिसंबर, 2021 को हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के नतीजों का खुलासा कर दिया है। एजीएम में शेयरधारकों ने सभी तीन प्रस्तावों को खारिज कर दिया है जिनमें वित्तीय विवरण को स्वीकृति तथा अशोक मथाई को फिर से निदेशक नियुक्त करने के प्रस्ताव भी शामिल हैं।

कंपनी ने इस संबंध में चल रहे कानूनी मुकदमों की वजह से 30 दिसंबर, 2021 को हुई 33वीं एजीएम के नतीजों की घोषणा नहीं की थी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को एक अंतरिम आदेश के जरिये कंपनी को बैठक के नतीजों का खुलासा करने को कहा था।

इसके बाद डिश टीवी ने शेयर बाजारों को इस बैठक में हुए मतदान के नतीजों की जानकारी दी है। इनमें अंकेक्षित एकल और एकीकृत वित्तीय विवरण, निदेशक मंडल और ऑडिटरों पर रिपोर्ट और कुरियन को पुन: निदेशक पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव शामिल है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments