scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : महिला चालक दलों के साथ 10 उड़ाने संचालित कर रही है स्पाइस जेट

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : महिला चालक दलों के साथ 10 उड़ाने संचालित कर रही है स्पाइस जेट

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिर्फ महिला चालक दल सदस्यों के साथ कुल 10 उड़ानों को संचालित कर रही है।

एयरलाइन के बयान के अनुसार, इसके अलावा दिल्ली और मुंबई में ‘फ्लाइट डिस्पैच’ कार्यालयों का भी सिर्फ महिला कर्मी संचालन करेंगी। बयान में कहा गया है कि उपरोक्त 10 उड़ानें हैदराबाद-तिरुपति, तिरुपति-हैदराबाद, दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, मुंबई-दिल्ली, मुंबई-श्रीनगर, श्रीनगर-मुंबई, ग्वालियर-कोलकाता, अहमदाबाद-उदयपुर और उदयपुर-अहमदाबाद सेक्टर में संचालित की जाएंगी।

एयरलाइन के बयान के अनुसार, ‘‘स्पाइसजेट के कुल पायलटों में से लगभग 14 प्रतिशत महिलाएं हैं।’’ अपनी तरह की पहली पहल में एयरलाइन ने मार्च 2018 में अपने बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर क्यू400 बेड़े के लिए महिला पायलटों का एक विशेष भर्ती अभियान चलाया था। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments