scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअसम की माजुली सीट पर हुए उपचुनाव में 71.76 प्रतिशत मतदान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

असम की माजुली सीट पर हुए उपचुनाव में 71.76 प्रतिशत मतदान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Text Size:

गुवाहाटी, आठ मार्च (भाषा) असम में माजुली (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 71.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खाड़े ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस सीट पर सोमवार को मतदान हुआ था और वोटिंग की प्रक्रिया देर रात तक चली, जिसके बाद अंतिम मतदान प्रतिशत 71.76 दर्ज किया गया।

खाड़े ने बताया कि 203 मतदान केंद्रों से प्राप्त ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इस सीट पर पंजीकृत 1,33,227 मतदाताओं में से 95,600 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 47,316 महिला और 48, 284 पुरुष मतदाता शामिल हैं। मतगणना 10 मार्च को होगी।

इस सीट से विधायक सर्बानंद सोनोवाल के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी थी। सोनोवाल को 27 सितंबर को राज्यसभा का सदस्य चुना गया था।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments