scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशलता मंगेशकर व अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद मप्र विधानसभा दिन भर के लिए स्थगित

लता मंगेशकर व अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद मप्र विधानसभा दिन भर के लिए स्थगित

Text Size:

भोपाल, आठ मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश विधानसभा में हाल ही में दिवंगत हुईं प्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर एवं अन्य नेताओं को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

इससे पहले सदन ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी। एक महिला मार्शल अध्यक्ष गिरीश गौतम को सदन की आसंदी तक ले गई। महिला कार चालक अध्यक्ष को घर से विधानसभा तक लेकर आईं। अध्यक्ष ने विधानसभा की महिला कर्मचारियों से भी मुलाकात की।

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि वह लगभग 30 साल पहले पहली बार लता जी से मिले थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने मंगेशकर से छिंदवाड़ा ( कमलनाथ का निर्वाचन क्षेत्र) में एक कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया था लेकिन उन्हें स्थान की जानकारी नहीं थी।

प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह एक संयोग है कि सदन महिला दिवस पर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने मंगेशकर के नाम पर 1984-85 में एक पुरस्कार की स्थापना की थी। लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था।

सदन ने पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण गुप्ता, रमेश वल्र्यानी और पूर्व सांसद तिलक राज सिंह को भी श्रद्धांजलि दी जिनका हाल ही में निधन हो गया। अध्यक्ष गौतम ने बाद में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments