scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर थल सेना और वायुसेना ने पूरे जम्मू संभाग में कार्यक्रमों का आयोजन किया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर थल सेना और वायुसेना ने पूरे जम्मू संभाग में कार्यक्रमों का आयोजन किया

Text Size:

जम्मू, आठ मार्च (भाषा) थल सेना और वायुसेना ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे जम्मू संभाग में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करना और उच्चतर शिक्षा के लिए स्कूली छात्राओं को प्रेरित करना शामिल है। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

जम्मू में वायुसेना स्टेशन ने एक कार्यक्रम क आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारी एवं असैन्य कर्मचारी सहित सभी महिला कर्मी शरीक हुईं। उन्होंने पूर्व वायु सैनिक रूही भुल्लर के साथ बातचीत की।

यहां नगरोटा सैन्य अड्डे पर आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (16वीं कोर) की क्षेत्रीय अध्यक्ष बरिंदरजीत कौर ने त्रिकूट मेडिकल सेंटर (सेक्शन हॉस्पिटल) में एक महिला क्लीनिक का उदघाटन किया।

अधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर महिला हेल्थ कार्ड भी जारी किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि कैंसर रोकथाम पर एक पुस्तिका भी इस अवसर पर जारी की गई।

सेना के क्रॉस्ड स्वोर्ड्स डिविजन ने जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित पल्लानवाला सेक्टर में स्कूली छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments