scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशगुरुग्राम में चिंटेल्स पैराडाइसो को अपार्टमेंट्स की बिक्री से रोका गया

गुरुग्राम में चिंटेल्स पैराडाइसो को अपार्टमेंट्स की बिक्री से रोका गया

Text Size:

गुरुग्राम, आठ मार्च (भाषा) गुरुग्राम प्राधिकारियों ने चिंटेल्स पैराडाइसो को अपनी सात परियोजनाओं के तहत अपार्टमेंट्स की बिक्री करने से रोक दिया है।

यह कदम तब उठाया गया है जब एक महीने पहले आवासीय परिसर की एक इमारत ढह गयी थी।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को एक आदेश जारी कर यह भी कहा कि यह कदम ‘‘डेवलेपर और पहली बार के खरीदारों के बीच लेनदेन पर लागू होगा न कि तीसरे पक्ष के लेनदेन पर।’’

गौरतलब है कि 10 फरवरी को सेक्टर-109 में चिंटेल्स पैराडाइसो की छठी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट का एक कक्ष ढह गया था जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गयी थी।

आदेश में कहा गया है, ‘‘संबंधित परियोजनाएं सेक्टर-109 में चिंटेल्स पैराडाइसो -12.306 एकड़ की ग्रुप हाउसिंग और चिंटेल्स सेरेनिटी -20.169 एकड़ की ग्रुप हाउसिंग, सेक्टर – 114 में चिंटेल्स कॉरपोरेट पार्क्स -3.2 एकड़, सेक्टर – 108 में शोभा सिटी – 39.379 एकड़ ग्रुप हाउसिंग शामिल हैं।’’

भाषा गोला पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments