scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकारोबारी के सुरक्षा अधिकारी ने गुरुग्राम में खुदकुशी की

कारोबारी के सुरक्षा अधिकारी ने गुरुग्राम में खुदकुशी की

Text Size:

गुरुग्राम, सात मार्च (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक कारोबारी के सुरक्षा अधिकारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित रूप से खुद को गोली मारकर सोमवार को खुदकुशी कर ली। उसके परिवार का दावा है कि उसे दो लोग परेशान कर रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि निजी सुरक्षा अधिकारी रवि कुमार (28) झज्जर जिले का रहने वाला था। वह यहां सेक्टर 84 में अंतरिक्ष हाइट सोसाइटी में किराये के आवास में रहता था।

उन्होंने कहा कि कुमार आज सुबह अपनी सोसाइटी के सुनसान स्थान पर गया जहां उसने खुद को गोली मार ली। सूत्रों ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव और रिवॉल्वर को कब्जे में लिया।

सूत्रों के मुताबिक, कुमार के भाई आशीष ने खेड़की दौला थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कुमार को एक पुरुष और एक महिला ब्लैकमेल कर रही थी जिस वजह से उसने आत्महत्या की।

शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

खेड़की दौला के थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments