scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसरकार ने स्कूल से बाहर रह गईं लड़कियों को पढ़ाई की तरफ वापस लाने के लिए योजना शुरू की

सरकार ने स्कूल से बाहर रह गईं लड़कियों को पढ़ाई की तरफ वापस लाने के लिए योजना शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) केंद्र सरकार ने स्कूल से बाहर छूट गई लड़कियों को शिक्षा व्यवस्था में वापस लाने के लिए सोमवार को ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ की शुरुआत की।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव इंदीवर पांडे ने कहा कि फिलहाल स्कूल से बाहर छूट गईं करीब चार लाख लड़कियां ही आहार, पोषण शिक्षा और कौशल के लिए आंगनवाड़ी पहुंच रही हैं।

योजना की शुरुआत के कार्यक्रम में पांडे ने कहा कि ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ की शुरुआत शिक्षा मंत्रालय के साथ साझेदारी में की गयी है।

उनके मुताबिक, स्कूल से बाहर छूट गई लड़कियों को शिक्षा व्यवस्था में वापस लाना शिक्षा के अधिकार का मुख्य लक्ष्य रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य जोर इस बात पर है कि लड़के और लड़कियों दोनों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। हम यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी बच्चा खासकर लड़की शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे।’’

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments