scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशआश्रम अंडरपास 22 मार्च से खुलेगा: सिसोदिया

आश्रम अंडरपास 22 मार्च से खुलेगा: सिसोदिया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि इस महीने की 22 तारीख से आश्रम अंडरपास खोल दिया जाएगा जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

सिसोदिया ने दक्षिण दिल्ली में निर्माण स्थल का मुआयना करने के बाद यह घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ व्यस्त आश्रम चौक पर अंडरपास 22 मार्च से लोगों के लिए खुल जाएगा जो दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रगति मैदान पर बन रहा अन्य अंडरपास भी मई तक शुरू हो जाएगा।

सिसोदिया ने आश्रम फ्लाइओवर के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को परियोजना पर काम तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर का निर्माण अगस्त तक पूरा हो जाएगा।

एक बयान में सिसोदिया के हवाले से कहा गया है, “ आश्रम अंडरपास का निर्माण अंतिम चरण में है और यह 22 मार्च से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा जिससे रोज़ाना लाखों लोगों को फायदा होगा।” सिसोदिया के पास ही पीडब्ल्यूडी का जिम्मा है।

आश्रम चौक मध्य दिल्ली तथा दक्षिण दिल्ली एवं फरीदाबाद को जोड़ने वाला एक अहम चौक है। अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना की अनुमानित लागत 78 करोड़ रुपये है।

भाषा नोमान उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments