scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेश‘जन औषधि योजना’ भारत में मूक क्रांति के रूप में आई : स्वास्थ्य मंत्री मांडविया

‘जन औषधि योजना’ भारत में मूक क्रांति के रूप में आई : स्वास्थ्य मंत्री मांडविया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने वाली ‘जन औषधि योजना’ देश में एक मूक क्रांति के रूप में आई है।

मांडविया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई द्वारा ‘जन औषधि दिवस’ पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। मांडविया ने कहा कि इस योजना के माध्यम से कई युवाओं को रोजगार भी मिला है क्योंकि जिनके पास दवा दुकान खोलने का प्रमाण पत्र है, वे जन औषधि केंद्र शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसकी प्रक्रिया काफी सरल है।

उन्होंने कहा, ‘‘जन औषधि योजना महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों को सुनिश्चित करने में बहुत योगदान दे रही है। यह योजना देश में एक मूक क्रांति की तरह आई है।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की ‘सच्ची मित्र’ बन गई है क्योंकि अब उन्हें कम कीमत पर जेनेरिक दवाएं मिल रही हैं।

यहां आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी मौजूद थे। गुप्ता ने कहा कि (नरेंद्र) मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 8,664 जन औषधि केंद्र खोले हैं, जिसके माध्यम से लोगों को उचित मूल्य पर 1,400 से अधिक गुणवत्ता वाली दवाएं मिल रही हैं, जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है।

बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चौथे जन औषधि दिवस के अवसर पर लाभार्थियों से बातचीत करना उनके सक्षम नेतृत्व को दर्शाता है। मोदी ने इससे पहले जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की और योजना के बारे में उनकी प्रतिक्रिया ली। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कैंसर, तपेदिक, मधुमेह और हृदय रोग जैसी बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक 800 से अधिक दवाओं की कीमत को विनियमित किया है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments