scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअदालत ने अभिनेता सचिन जोशी को धन शोधन के मामले में जमानत दी

अदालत ने अभिनेता सचिन जोशी को धन शोधन के मामले में जमानत दी

Text Size:

मुंबई, सात मार्च (भाषा) एक स्थानीय विशेष पीएमएलए अदालत ने सोमवार को अभिनेता-निर्माता सचिन जोशी को मुंबई स्थित ओंकार रियलटर्स एंड डेवलपर्स से जुड़े धन शोधन के एक मामले में जमानत दे दी। इसके साथ ही अदालत ने जोशी पर कुछ शर्त भी लगाई।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने “जैकपॉट” तथा कुछ अन्य फिल्मों में काम करने वाले सचिन जोशी को पिछले साल 14 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जोशी (37) एक व्यवसायी भी हैं और उन्हें इस समय उच्चतम न्यायालय से चिकित्सकीय आधार पर अंतरिम जमानत मिली हुई है।

नियमित जमानत की उनकी याचिका को विशेष न्यायाधीश एम जी देशपांडे ने 30 लाख रुपये के निजी बांड और उतनी ही राशि के दो मुचलकों पर स्वीकार कर लिया। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने अन्य शर्तों के अलावा जोशी को भारत नहीं छोड़ने को कहा है। अदालत ने जोशी से अपना पासपोर्ट ईडी को सौंपने का निर्देश दिया है।

जमानत का आदेश पारित होने के बाद, ईडी ने विशेष लोक अभियोजक कविता पाटिल के जरिये एक याचिका दायर की और आदेश को चुनौती देने तथा जमानत पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए तीन हफ्ते का समय मांगा। अदालत ने केंद्रीय जांच एजेंसी के इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

भाषा यश अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments