scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेश‘खगोल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के हर जिले में उच्च गुणवत्ता वाली दूरबीन’

‘खगोल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के हर जिले में उच्च गुणवत्ता वाली दूरबीन’

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) राजस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा है कि जयपुर के चार प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित प्रत्येक जिले में उच्च गुणवत्ता वाली दूरबीन स्थापित करने संबंधी राज्य सरकार के फैसले से ‘नाइट स्काई एस्ट्रो टूरिज्म’ को बढ़ावा मिलेगा।

राष्ट्रीय राजधानी के बीकानेर हाउस में भी ऐसी ही दूरबीन लगाई जायेगी।

सिन्हा ने कहा कि इस कदम से ‘नाइट स्काई एस्ट्रो टूरिज्म’ के जरिए विज्ञान को आम जनता से जोड़ने और बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इन दूरबीनों को स्थापित करने के निर्णय से राज्य में विज्ञान, खगोल विज्ञान और रात्रि आकाश खगोल पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। तारों और आकाश के बारे में जानने के इच्छुक लोग रात के पर्यटन का आनंद लेने के लिए जयपुर और अन्य जिलों की यात्रा कर सकते हैं।’’

सचिव ने कहा कि यह जयपुर में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ावा देगा, जिसे ‘टाइम मैगजीन’ द्वारा एक खगोलीय स्थल के रूप में वर्णित किया गया है।

यह पहल ‘नाइट स्काई टूरिज्म’ पिछले साल राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस पहल के तहत, हर महीने जयपुर में विभिन्न स्थानों पर आकाशीय पिंडों की स्थिति के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

सिन्हा ने कहा कि यह दुनियाभर के नागरिकों, छात्रों, शिक्षाविदों और पर्यटकों को इन दूरबीनों और अन्य उपकरणों की मदद से रात में आकाश को देखने का बड़ा अवसर प्रदान करेगा।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments