scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशत्रिपुरा की यात्रा करेंगे अमित शाह, रैली को करेंगे संबोधित

त्रिपुरा की यात्रा करेंगे अमित शाह, रैली को करेंगे संबोधित

Text Size:

अगरतला, सात मार्च (भाषा) त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के नेतृत्व वाली सरकार के चार साल पूरा करने के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मंगलवार को राज्य की एकदिवसीय यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वेस्ट त्रिपुरा जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी जे रेड्डी ने सोमवार को बताया कि विवेकानंद मैदान में शाह जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके मद्देनजर वहां करीब 700-800 सुरक्षा कर्मियों, अधिकतर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा त्रिपुरा राज्य राइफल (टीएसएआर) के कर्मियों को तैनात किया गया है।

इसके अलावा, वेस्ट त्रिपुरा जिला के आनंदनगर में अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है क्योंकि गृह मंत्री वहां मुख्यमंत्री बिप्लब देब और केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक की उपस्थिति में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) परिसर की आधारशिला रखेंगे। बिप्लब देब के नेतृत्व वाली सरकार के नौ मार्च को चार साल पूरे हो रहे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि शाह पूर्वाह्न करीब 11 बजे महाराज बीर बिक्रम हवाईअड्डा पहुंचेगे जहां से वह पहले गोमती जिला जाएंगे और त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान वह मंदिर परिसर में आंगतुकों को अधिक से अधिक आकर्षित करने के उद्देश्य से पर्यटन मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित योजना प्रसाद (पिलग्रिमेज रेजुवेनेशन एंड स्प्रिचुअल हेरिटेज ऑगमेंटेशन ड्राइव) का आरंभ करेंगे।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष टिंकू रॉय ने कहा, ‘‘भाजपा अपनी सरकार के चार साल पूरा करने के उपलक्ष्य में रैली को एक बड़ा आयोजन बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’ अधिकारी ने बताया कि शाह निजी विमान से यहां पहुंचने वाले हैं और वह शाम में राज्य से रवाना हो जाएंगे।

भाषा सुरभि उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments