नई दिल्ली: जायडस लाइफ साइंसेज ने सोमवार को कहा कि उसे ऑक्सिमिया (डेसिडुस्टैट) के लिए भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है.
इस दवा का इस्तेमाल पुराने किडनी रोग से जुड़े एनीमिया के इलाज में होता है.
दवा कंपनी, जिसे पहले कैडिला हेल्थकेयर के नाम से जाना जाता था, ने कहा कि उसे अपनी नई दवा के उत्पादन के लिए मंजूरी मिल गई है.
जायडस लाइफ साइंसेज के अध्यक्ष पंकज आर पटेल ने कहा कि इस समय इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध एरिथ्रोपोइटिन स्टिमुलेटिंग एजेंट्स (ईएसए) की जगह एक ओरल, सुरक्षित विकल्प की काफी जरूरत थी.
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.