scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशचार गौरक्षक झड़प में घायल: मथुरा पुलिस

चार गौरक्षक झड़प में घायल: मथुरा पुलिस

Text Size:

मथुरा, छह मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मनोहरपुरा इलाके में कथित गौरक्षकों की स्थानीय लोगों के साथ हुई झड़प में गौरक्षक दल के चार सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली थानाक्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुरा इलाके में यह घटना उस समय हुई, जब गौरक्षक दल के कुछ सदस्य एक स्थानीय निवासी के घर पहुंचे और उसके घर में गोमांस रखा होने का आरोप लगाया। इसके चलते कथित गौरक्षकों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई।

पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि इस घटना में चार गौरक्षक घायल हो गए।

उन्होने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 147 (दंगा), धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत 11 नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सिंह ने बताया कि मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और हालात नियंत्रण में हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments