scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी जन औषधि केंद्र के मालिकों व लाभार्थियों से सोमवार को संवाद करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी जन औषधि केंद्र के मालिकों व लाभार्थियों से सोमवार को संवाद करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन औषधि केंद्र के मालिकों के साथ ही ‘जेनरिक’ दवाइयां उपलब्ध कराने की योजना के लाभार्थियों से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

पीएमओ ने एक बयान में कहा कि जन औषधि दिवस के अवसर पर यह संवाद प्रधानमंत्री मोदी के एक भाषण के बाद किया जाएगा। कार्यक्रम का विषय ‘जन औषधि-जन उपयोगी’ है।

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी जन औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों से सात मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘जेनरिक’ दवाइयों के उपयोग और जन औषधि परियोजना के फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मार्च से देशभर में जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, देश में अभी 8,600 से अधिक जन औषधि स्टोर हैं। इसका उद्देश्य लोगों को वहनीय मूल्य पर दवाइयां उपलब्ध कराना है।

भाषा

सुभाष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments