scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनीस खान के लिए ‘इंसाफ’ की मांग को लेकर मार्च निकाला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनीस खान के लिए ‘इंसाफ’ की मांग को लेकर मार्च निकाला

Text Size:

कोलकाता, छह मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मृतक छात्र नेता अनीस खान के लिए‘इंसाफ’ की मांग को लेकर रविवार को कोलकाता में एक मार्च निकाला।

प्रदेश के हावड़ा जिले में 18 फरवरी को खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। चौधरी ने एक दिन पहले खान के घर जाकर उनके पिता से मुलाकात भी की थी।

चौधरी की अगुवाई में पार्टी के करीब 300 कार्यकर्ताओं ने मध्य कोलकाता में स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय ‘ बिधान भवन’ से दक्षिणी इलाके में स्थित पार्क सर्कस में सेवन-प्वाइंट क्रॉसिंग तक मार्च निकाला।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने एक बैनर पकड़ा हुआ था जिसपर बंगाली में लिखा था, “ हम न्याय की मांग करते हैं। हम राज्य की साजिश के खिलाफ उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच की मांग करते हैं।”

उनके साथ चल रही एक महिला कार्यकर्ता ने तख्ती पकड़ हुई थी जिसपर लिखा था, “ हम अनीस खान की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं।”

बता दें कि राज्य सरकार ने छात्र कार्यकर्ता की मौत के मामले की छानबीन के लिए विशेष जांच दल गठित किया है।

करीब एक किलोमीटर के मार्च के बाद, चौधरी ने कहा, “ मैंने पीड़ित के पिता सलीम खान से बात की है। मैंने उनसे उनके बेटे के लिए इंसाफ की लड़ाई में हरसंभव मदद का वादा किया है, जिसकी हत्या कर दी गई थी। वह बंगाल का बेटा था और पूरे राज्य का बेटा था।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘अनीस खान के लिए इंसाफ’ की लड़ाई को जरूरत पड़ने पर दिल्ली लेकर जाएंगे।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments