scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशकेरल के मुख्यमंत्री मारे गए एसएफआई कार्यकर्ता के घर गए

केरल के मुख्यमंत्री मारे गए एसएफआई कार्यकर्ता के घर गए

Text Size:

कन्नूर (केरल) , छह मार्च (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) के उस सदस्य के घर रविवार को गए जिसकी इडुक्की इंजीनियरिंग कॉलेज में जनवरी में कथित तौर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने युवक के माता-पिता से मुलाकात की जो अबतक अपने बेटे की मौत के सदमे से उबर नहीं सकें है। विजयन ने कहा कि उन्होंने सरकार की ओर से उन्हें हर जरूरी मदद का आश्वासन दिया।

कन्नूर निवासी 21 वर्षीय धीरज राजंदन और दो अन्य-अभिजीत और अमल पर 10 जनवरी को हमला किया गया था।

पुलिस ने कहा था कि युवा कांग्रेस का जिला नेता निखिल पैले बाहर के एक गिरोह के साथ कॉलेज पहुंचा था और धीरज तथा अन्य को चाकू घोंपने के बाद फरार हो गया था।

भाषा नोमान शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments