scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलप्रियंका गोस्वामी और एकनाथ तौराम्बेकर ने 35 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये

प्रियंका गोस्वामी और एकनाथ तौराम्बेकर ने 35 किमी पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये

Text Size:

मस्कट, पांच मार्च (भाषा) ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी और एकनाथ तौराम्बेकर ने शनिवार को यहां विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैम्पियनशिप में क्रमश: महिला और पुरूष 35 किग्रा स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये, हालांकि वे पदक स्थान के ‘ब्रैकेट’ में काफी नीचे रहे।

प्रियंका गर्म मौसम में हुई पैदल चाल स्पर्धा में 20वें स्थान और एकनाथ 27वें स्थान पर रहे।

प्रियंका ने 35 किमी स्पर्धा में पहली बार हिस्सा लिया, उन्होंने तीन घंटे 13 मिनट और 19 सेकेंड का समय निकाला।

वही एकनाथ ने दो घंटे 45 मिनट 17 सेकेंड से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

इस स्पर्धा में महिला वर्ग का पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड रमनदीप कौर (तीन घंटे 15 मिनट 17 सेकेंड) और पुरूष वर्ग में राम बाबू (दो घंटे 46 मिनट 31 सेकेंड) के नाम था जो उन्होंने सितंबर 2021 में राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप के दौरान बनाया था।

बाद में संदीप कुमार पुरूषों की 20 किमी स्पर्धा में 1:26:45 सेकेंड के समय से 13वें स्थान पर रहे। यह उनका विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान रहा। उन्होंने 2014 में विश्व पैदल चाल कप की 50 किमी स्पर्धा में 20वां स्थान हासिल किया था, इस तरह उन्होंने इस प्रदर्शन में सुधार किया।

युवा सूरज पंवार 1:28:18 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से 25वें स्थान पर रहे।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments