scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलबेंगलुरू ने ली जीत से विदाई, ईस्ट बंगाल को मिली हार की निराशा

बेंगलुरू ने ली जीत से विदाई, ईस्ट बंगाल को मिली हार की निराशा

Text Size:

वास्को, पांच मार्च (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने कप्तान सुनील छेत्री के गोल की मदद से शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग के अपने अंतिम मैच में एससी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर इस सत्र का अभियान खत्म किया।

अपनी आठवीं जीत से बेंगलुरू ने सत्र का समापन छठे स्थान पर रहकर किया। कोच मार्को पेजाउओली की टीम 20 मैचों में आठ जीत और पांच ड्रा से 29 अंक बटोरने में सफल रही।

वहीं, ईस्ट बंगाल के लिए खराब सत्र अंतिम मैच में भी जारी रहा। कोच मारियो रिवेरा की टीम इस सत्र में केवल ही एक जीत दर्ज कर सकी। कोलकाता की टीम 20 मैचों में महज एक जीत और आठ ड्रा से 11 अंक हासिल कर पायी।

मैच का एकमात्र गोल 24वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने किया और बेंगलुरू एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। यह बढ़त अंत तक कायम रही। यह छेत्री का हीरो आईएसएल में कुल 51वां गोल था।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments