scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअसम में अलकायदा से जुड़े जेहादी समूह से संबंध रखने के आरोप में पांच गिरफ्तार

असम में अलकायदा से जुड़े जेहादी समूह से संबंध रखने के आरोप में पांच गिरफ्तार

Text Size:

गुवाहाटी, पांच मार्च (भाषा) बांग्लादेश स्थित जेहादी समूह से संबंध रखने के आरोप में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को असम के बारपेटा जिले से गिरफ्तार किया गया है। समझा जाता है कि जेहादी समूह भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (एक्यूआईएस) से जुड़ा हुआ है। पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महंत ने कहा कि राज्य पुलिस की विशेष शाखा द्वारा साझा की गई एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर, बारपेटा पुलिस ने हाउली और कलगछिया पुलिस थाना क्षेत्रों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद सुमान उर्फ ​​सैफुल इस्लाम ने बारपेटा को एक्यूआईएस की जेहादी गतिविधियों का अड्डा बनाने के लिए चार अन्य लोगों को प्रेरित किया था।

डीजीपी ने कहा कि समूह के कई अन्य लोग अभी भी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

महंत ने कहा कि राज्य में सैफुल इस्लाम की मौजूदगी के बारे में पिछले साल सितंबर से खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं और पुलिस आखिरकार कल रात उसे और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया और आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

महंत ने दावा किया कि बांग्लादेश पुलिस द्वारा अंसारुल इस्लाम नामक संगठन के प्रमुख को गिरफ्तार किए जाने के बाद जेहाद के संदेश को फैलाने और असम के विभिन्न हिस्सों में युवाओं को प्रेरित करने के लिए संगठन ने सैफुल इस्लाम को नियुक्त किया था।

बांग्लादेश के नारायणगंज जिले के ढकलियापारा गांव के निवासी इस्लाम ने अपने गांव मस्जिद में एक शिक्षक के रूप में काम किया, लेकिन उसने अपने चरमपंथी संगठन के लिए युवाओं को प्रेरित करने के मकसद से भी काम किया।

उन्होंने कहा कि जिन चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान खैरुल इस्लाम, बादशाह सुलेमान खान, नौशाद अली और तैमूर रहमान खान शामिल हैं।

डीजीपी ने कहा कि उनके कब्जे से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

महंत ने कहा कि संभावना है कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) मामले की जांच अपने हाथ में लेगा ताकि राज्य और देश के अन्य हिस्सों में विस्तृत जांच की जा सके, जबकि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां ​​भी जांच में शामिल हो सकती हैं क्योंकि आरोपियों के बांग्लादेश के अलावा अन्य देशों से भी संबंध हो सकते हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments