scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल

Text Size:

बनिहाल/जम्मू, पांच मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक पहाड़ी से चट्टानों के गिरने के चलते एक सुरंग के क्षतिग्रस्त हो जाने पर वाहनों की आवाजाही 12 घंटे तक बंद रखने के बाद शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाले बारहमासी मार्ग पर दोपहर करीब दो बजे यातायात बहाल कर दिया गया। उनके अनुसार 1,000 से अधिक फंसे ट्रकों और अन्य वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रामबन जिले के पंथियाल में राजमार्ग पर पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से स्टील की एक सुरंग को भारी क्षति पहुंची थी। उन्होंने बताया कि अब दोनों तरफ से गाड़ियों को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गयी है।

अधिकारियों के अनुसार अभियंता सुरंग को पहुंचे नुकसान का आकलन कर रहे हैं तथा मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments