scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमुंबई के शॉपिंग मॉल में लगी आग पर नौ घंटे बाद काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं

मुंबई के शॉपिंग मॉल में लगी आग पर नौ घंटे बाद काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, पांच मार्च (भाषा) मुंबई के उपनगरीय भांडुप में ड्रीम मॉल का एक बड़ा हिस्सा भीषण आग में जलकर नष्ट हो गया। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मॉल में लगी आग पर लगभग नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे मॉल में आग लगी थी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के अधिकारियों ने इसे ‘स्तर 3’ आग के रूप में वर्णित किया और बाद में इसे ‘स्तर 4’ की भीषण आग कहा गया।

आग पर शनिवार सुबह पांच बजे तक काबू पाया जा सका।

गौरतलब है कि 25 मार्च, 2021 को उसी मॉल के अंदर कोविड-19 के लिए निर्दिष्ट एक परिसर में आग लग गई थी जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments