scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराष्ट्रपति भवन परिसर जनता के लिये अगले सप्ताह से फिर खुलेगा

राष्ट्रपति भवन परिसर जनता के लिये अगले सप्ताह से फिर खुलेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर के खुलने के साथ ही चेंज ऑफ गार्ड समारोह अगले सप्ताह फिर से जनता के लिए शुरू किया जाएगा, जिसे एक जनवरी, 2022 से कोविड-19 के कारण बंद कर दिया गया था। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर 8 मार्च, 2022 (मंगलवार) से आम जनता के लिए खुलेगा। यह राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर मंगलवार से रविवार (सप्ताह में छह दिन) तक खुला रहेगा।

इसमें कहा गया है कि संग्रहालय में आगंतुकों को प्रति वर्ग या 50 आगंतुकों की अधिकतम सीमा के साथ चार प्री-बुक किए गए समय के वर्ग में अनुमति दी जाएगी। इन समय वर्गों का समय सुबह 9:30 – 11:00 बजे, दिन में 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे, दोपहर बाद 1:30 – 3 बजे और 3:30 बजे – शाम 5 बजे होगा।

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भवन की पर्यटन सुविधा 12 मार्च, 2022 से उपलब्ध होगी। यह प्रत्येक शनिवार और रविवार को (राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर) प्रति वर्ग 25 आगंतुकों की अधिकतम सीमा के साथ तीन प्री-बुक समय के स्लॉट में खुला रहेगा । नव विकसित आरोग्य वनम भी राष्ट्रपति भवन के पर्यटन का हिस्सा होगा।

वहीं, चेंज ऑफ गार्ड समारोह 12 मार्च, 2022 से प्रत्येक शनिवार (राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर) 8:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा।

भाषा दीपक

दीपक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments