scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतनई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर आरएलडीए ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर आरएलडीए ने बुलाई बैठक

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर शुक्रवार को हितधारकों की एक बैठक बुलाई।

आरएलडीए ने अपने एक बयान में कहा कि भारत समेत दुनिया भर की नौ अग्रणी पात्र कंपनियों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए सिरे से विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में अरेबियन कंस्ट्रक्शन कंपनी, अडाणी रेलवे ट्रांसपोर्ट लिमिटेड, बीआईएफ आईवी इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग, आईएसक्यू एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

इनके अलावा एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट्स होल्डिंग लिमिटेड, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, जीएमआर हाइवेज लिमिटेड, ओमैक्स लिमिटेड और एल्पिस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड भी इस बैठक में शामिल हुईं।

आरएलडीए ने बताया कि इस योजना के प्रस्ताव का अनुरोध जल्द ही आमंत्रित किया जाएगा जिसमें नए डेवलपर भी बोली लगा सकेंगे।

भाषा प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments