scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशउत्तरलाई वायुसेना स्टेशन से जल्द शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन से जल्द शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

Text Size:

जोधपुर, चार मार्च (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान से लगती सीमा के पास स्थित उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन से घरेलू उड़ानें जल्द ही शुरू होंगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

रक्षा संपदा अधिकारी अभिनव सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) को उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन के रनवे से हवाई सेवाएं संचालित करने की मंजूरी दे दी है।

जोधपुर वायुसेना स्टेशन के बाद, यह पश्चिमी क्षेत्र का दूसरा एयरबेस होगा जो अपने रनवे से नागरिक घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति देगा। एयरबेस ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। यहां अद्यतन मिग-21 बाइसन की स्क्वॉड्रन तैनात है।

रक्षा संपदा अधिकारी सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना और एएआई के बीच सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर हुए थे जिसके अनुसार एएआई को वायुसेना स्टेशन में 10,670 रुपये के वार्षिक पट्टे पर 4,568 वर्गमीटर भूमि दी जाएगी।

सिंह ने कहा, ‘‘इस जमीन के अलावा, निकटवर्ती रेल लाइन और वायुसेना स्टेशन के बीच 7.1 बीघा जमीन के एक टुकड़े को पहले ही हवाई अड्डे के लिए एक टर्मिनल के निर्माण के लिए एएआई को आवंटित किया जा चुका है।’’

यह अनुमति देश में हवाई सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से अप्रैल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई क्षेत्रीय सम्पर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments