scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराजस्थान में अवैध वसूली के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया

राजस्थान में अवैध वसूली के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया

Text Size:

जयपुर, चार मार्च (भाषा) राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने अवैध वसूली के मामले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने ट्विटर पर वायरल हुए अवैध वसूली के वीडियो मामले में बृहस्पतिवार को एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) को और शुक्रवार को मिली अवैध वसूली की शिकायत पर एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। तीनों पुलिसकर्मियों के निलंबन काल में मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर रहेगा।

भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ जो कि पुलिस लाइन भरतपुर में कार्यरत एएसआई अनिल कुमार के द्वारा अवैध वसूली के संबंध था। उन्होंने बताया कि इस वीडियो की जांच के बाद एएसआई अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शुक्रवार हेड कांस्टेबल रमेश धाकड और कांस्टेबल सुरज्ञानी को अवैध वसूली की शिकायल पर निलंबित किया गया है।

भाषा कुंज कुंज बिहारी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments