scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशसंयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा सत्रः मृदा क्षरण रोकने का आह्वान

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा सत्रः मृदा क्षरण रोकने का आह्वान

Text Size:

कोयंबटूर, चार मार्च (भाषा) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित एक सत्र में शिरकत करते हुए गैर-लाभकारी संगठन ईशा आउटरीच ने मृदा संरक्षण के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया।

ईशा आउटरीच के यूरी जैन ने ‘मृदा संरक्षण आंदोलन’ पेश किया और उन्हें चल रहे ‘फेथ फॉर अर्थ डायलॉग’ के दौरान बोलने के लिए आमंत्रित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मृदा क्षरण एक विश्वव्यापी घटना है। भारत की मृदा का 62 प्रतिशत हिस्सा रेत में तब्दील हो रहा है। अफ्रीका 2030 तक अपनी कृषि योग्य भूमि का दो-तिहाई खो सकता है, अमेरिका पहले ही अपनी ऊपरी मृदा का 50 प्रतिशत खो चुका है, यूरोप में 75 प्रतिशत मृदा अपर्याप्त जैविक सामग्री के साथ है।’’

जैन ने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि मृदा क्षरण की वर्तमान दर से 2050 तक पृथ्वी की 90 प्रतिशत मृदा का क्षरण हो सकता है। उन्होंने भोजन और पानी की कमी, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता के नुकसान के मूल कारण के समाधान की आवश्यकता को रेखांकित किया।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments