scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअसम के 20 और विद्यार्थी यूक्रेन से निकाले गए

असम के 20 और विद्यार्थी यूक्रेन से निकाले गए

Text Size:

गुवाहाटी, चार मार्च (भाषा) युद्ध ग्रस्त यूक्रेन में फंसे असम के 20 और विद्यार्थी स्वदेश वापस आ गये हैं। इन विद्यार्थियों को नयी दिल्ली लाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन से निकाले गये असम के विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर अब 83 हो गई है।

असम के ये विद्यार्थी अलग-अलग समूहों के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और हिंडन वायुसेना अड्डा पर उतरे, जहां असम सरकार के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

छह विद्यार्थी बृहस्पतिवार देर रात तीन अलग-अलग उड़ानों से आये, जबकि 12 अन्य विद्यार्थी शुक्रवार की सुबह वायुसेना की उड़ान से लौटे। शुक्रवार दोपहर में दो विद्यार्थी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरे।

सभी निकाले गए विद्यार्थियों को नई दिल्ली स्थित असम हाउस और असम भवन में ठहराया गया है। विद्यार्थी असम में तब तक रहेंगे, जब तक कि उनकी असम में आगे की यात्रा की व्यवस्था नहीं हो जाती।

राज्य सरकार के पास यूक्रेन में फंसे असम के 212 लोगों की सूची है, जिनमें सबसे ज्यादा कामरूप महानगर जिले के 88 लोग शामिल हैं। असम सरकार राज्य के सभी लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments