scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में पत्रकार पर जानलेवा हमला, भाजपा नेता गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में पत्रकार पर जानलेवा हमला, भाजपा नेता गिरफ्तार

Text Size:

दुर्ग, चार मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रायपुर के एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वुड आई-लैंड कॉलोनी में वेब पोर्टल के पत्रकार धीरेंद्र गिरि गोस्वामी पर बृहस्पतिवार रात जानलेवा करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता मोनू साहू और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोनू साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि रायपुर के डगनिया क्षेत्र का निवासी गोस्वामी अपने मित्र के साथ अन्य मित्र रत्नाकर राव शिंदे से मिलने वुड आई-लैंड कॉलोनी गया था।

उन्होंने बताया कि कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर गोस्वामी और उनका मित्र शिंदे से मिले और जब तीनों उनके घर जा रहे थे तब उन्होंने देखा कि उस कॉलोनी का निवासी जिला पंचायत सदस्य साहू लगभग 40 लोगों के साथ मंदिर के करीब एकत्र था।

उन्होंने बताया कि पत्रकार ने दावा किया है, ‘‘साहू और भीड़ में मौजूद लोग जब शिंदे की पत्नी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी कर रहे थे और तो उन्होंने बीच-बचाव किया। इसके बाद सभी ने तीनों मित्रों की पिटाई शुरू कर दी।’’

गोस्वामी ने बताया कि इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पुलिस ने उसका बयान लिया।

उन्होंने बताया कि शिंदे को भी इस हमले में गंभीर चोट आई है और उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं संजीव

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments