scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकोडियेरी बालकृष्णन केरल में पुन: माकपा प्रदेश सचिव निर्वाचित

कोडियेरी बालकृष्णन केरल में पुन: माकपा प्रदेश सचिव निर्वाचित

Text Size:

कोच्चि (केरल), चार मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और पोलित ब्यूरो के सदस्य कोडियेरी बालकृष्णन केरल में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश सचिव निर्वाचित हुए।

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि 23वें राज्य सम्मेलन में बालकृष्णन को और तीन साल के लिए राज्य में पार्टी का नेतृत्व करने लिए सर्वसम्मति से चुना गया।

बालकृष्णन (68) 2015 में पहली बार पार्टी के सचिव बने थे और उन्होंने अपने पूर्ववर्ती पिनरायी विजयन से यह कार्यभार संभाला था। उन्हें 2018 के त्रिशूर राज्य सम्मेलन में फिर से निर्वाचित किया गया।

बहरहाल, 2020 में बालकृष्णन ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। वह मलयालम दैनिक पत्र और पार्टी के मुखपत्र देशाभिमानी के मुख्य संपादक भी हैं।

राज्य सम्मेलन में राज्य समिति में 88 सदस्य और राज्य सचिवालय में 17 सदस्य भी चुने गए। राज्य समिति में अब 16 नए चेहरे हें जिनमें डीवाईएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष ए ए रहीम और एसएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी सानु समेत अन्य युवा भी शामिल हैं। राज्य समिति में 13 महिलाएं भी हैं।

चार दिवसीय राज्य सम्मेलन यहां मरीन ड्राइव में एक जनसभा के बाद शुक्रवार को सम्पन्न होगा।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments