scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशविहिप ने हरियाणा के धर्मांतरण पर रोक लगाने संबंधी विधेयक का स्वागत किया

विहिप ने हरियाणा के धर्मांतरण पर रोक लगाने संबंधी विधेयक का स्वागत किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत करने के निर्णय का शुक्रवार को स्वागत करते हुए कहा कि इसके कानूनी स्वरूप लेने पर राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र रचने वाले तत्वों एवं ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगेगी।

विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने अपने बयान में कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने यह विधेयक प्रस्तुत करके दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह विधेयक पारित होता है तब इससे अवैध धर्मांतरण, लव जिहाद तथा इन के माध्यम से राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र रचने वाले तत्वों पर इस कानून से अवश्य रोक लगेगी।’’

जैन ने कहा कि इसके कानूनी स्वरूप लेने पर हरियाणा में परस्पर सौहार्द और शांति का माहौल बनेगा तथा हरियाणा विकास की ओर द्रुत गति से बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा हमेशा से धर्म क्षेत्र रहा है जहां मानव सभ्यता हमेशा पुष्पित- पल्लवित होती रही है लेकिन पिछले समय में कई क्षेत्रों में अवैध धर्मांतरण एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियां बढ़ने की घटनाएं भी सामने आई हैं ।

विहिप के संयुक्त महामंत्री ने दावा किया कि ऐसे तत्व हरियाणा की कानून व्यवस्था को चुनौती देने का दुस्साहस कई बार कर चुके हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने जबरन या धोखाधड़ी से धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रावधान वाला एक विधेयक शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया, जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया। गृह मंत्री अनिल विज ने विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन हरियाणा अवैध धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 पेश किया।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह कादियान को सदन में विधेयक की एक प्रति फाड़ने की वजह से बजट सत्र से निलंबित कर दिया।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments