scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलउप्र के खिलाफ महाराष्ट्र के पहली पारी में 462 रन

उप्र के खिलाफ महाराष्ट्र के पहली पारी में 462 रन

Text Size:

सुल्तानपुर ( हरियाणा), चार मार्च ( भाषा ) कप्तान अंकित बावने के 140 रन और अजीम काजी के 113 रन की मदद से महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप जी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 462 रन बनाये ।

बावने ने अपने कल के स्कोर में 24 रन जोड़े और वह तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का दूसरा शिकार बने । महाराष्ट्र के कप्तान ने 250 गेंद की अपनी पारी में 23 चौके लगाये ।

उनके आउट होने के बाद 28 वर्ष के काजी ने शतक जड़ा । उन्होंने 243 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया । सत्यजीत बछाव ( 19) और तरणजीत सिंह ढिल्लों (19) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके ।

उत्तर प्रदेश के लिये जसमेर धनखड़ ने 83 रन देकर तीन विकेट लिये ।

जवाब में उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज अलमास शौकत रिटायर्ड हर्ट हो गए जबकि समर्थ सिंह 14 रन बनाकर विकी ओस्तवाल का शिकार हुए । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उप्र का स्कोर एक विकेट पर 30 रन था । प्रियम गर्ग 29 और करण शर्मा नौ रन बनाकर खेल रहे थे ।

दूसरे मैच में असम के 316 रन के जवाब में विदर्भ ने नौ विकेट पर 265 रन बनाये । असम के लिये रियान पराग ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments