scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतछोटे उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए एनएसई का तेलंगाना सरकार के साथ समझौता

छोटे उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए एनएसई का तेलंगाना सरकार के साथ समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए उसने राज्य सरकार के साथ समझौता किया है।

इस करार के तहत एनएसई तेलंगाना सरकार की मदद से जागरूकता अभियान चलाएगा और इसके जरिए राज्य के कॉरपोरेट जगत को एनएसई इमर्ज मंच पर वित्त जुटाने के लिए मार्गदर्शन देगा। वह शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया में भी कंपनियों की मदद करेगा।

राज्य सरकार इन उद्यमों को एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध करने में सहायता करेगी।

तेलंगाना सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में प्रधान सचिव जयेश रंजन ने कहा कि एमएसएमई को कारोबार में सुगमता उपलब्ध करवाने के मामले में राज्य अग्रणी है।

एनएसई में मुख्य व्यवसाय अधिकारी हरि के. ने कहा कि तेलंगाना के छोटे और मंझोले उद्यमों को सूचीबद्ध करने में सक्रिय मदद देने के लिए एनएसई और प्रदेश सरकार ने हाथ मिलाए हैं।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments