scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलसिग्सगार्ड पर आसान जीत से रामकुमार ने भारत को डेविस कप में बढ़त दिलाई

सिग्सगार्ड पर आसान जीत से रामकुमार ने भारत को डेविस कप में बढ़त दिलाई

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) रामकुमार रामनाथन ने शुक्रवार को यहां क्रिस्टियन सिग्सगार्ड की गलतियों का फायदा उठाकर आसान जीत के साथ भारत को डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप टेनिस विश्व ग्रुप एक प्ले आफ मुकाबले में 1-0 की बढ़त दिलाई।

ग्रास कोर्ट के कम उछाल पर डेनमार्क के खिलाड़ी की अहजता का पूरा फायदा उठाते हुए रामकुमार ने दिल्ली जिमखाना क्लब पर शुरुआती एकल मुकाबले में दुनिया के 824वें नंबर के खिलाड़ी क्रस्टियन के खिलाफ 6-3 6-2 से जीत दर्ज की।

सिर्फ 59 मिनट चले मुकाबले के दौरान डेनमार्क का खिलाड़ी काफी सहज गलतियां करने के कारण 170वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को कोई चुनौती नहीं दे पाया।

दूसरे एकल में अब युकी भांबरी का सामना माइकल टोर्पगार्ड से होगा।

क्रिस्टियन को अपनी सर्विस को लेकर जूझना पड़ा। उन्होंने पहले सेट के दूसरे गेम में तीन डबल फॉल्ट किए जिससे रामकुमार को ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस मौके का फायदा नहीं उठा पाया।

रामकुमार ने रिटर्न के लिए अधिकतर समय बैकहैंड स्लाइस का इस्तेमाल किया और उनकी सर्विस भी ठोस थी। क्रिस्टियन ने चौथे गेम में 30-30 के स्कोर पर एक और डबल फॉल्ट करके रामकुमार को ब्रेक प्वाइंट दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इस बार इसका फायदा उठाकर क्रिस्टियन की सर्विस तोड़ी।

रामकुमार से उम्मीद थी कि वह नेट पर आगे आकर अंक बनाएंगे लेकिन उन्होंने काफी मौकों पर ऐसा नहीं किया। रामकुमार को हालांकि क्रिस्टियन की गलतियों का फायदा मिला।

रामकुमार को आठवें गेम में तीन सेट प्वांट मिले लेकिन वह इनमें से किसी को भी अंक में नहीं बदल सके। उन्होंने अगले गेम में अपनी सर्विस पर पहला सेट जीता।

दूसरे सेट के तीसरे गेम में भी क्रिस्टियन ने अपनी सर्विस गंवाई। क्रिस्टियन ने डबल फॉल्ट से शुरुआत की और फिर रामकुमार ने फोरहैंड क्रॉसकोर्ट विनर लगाया। क्रिस्टियन ने रिटर्न नेट पर मारकर रामकुमार को तीन ब्रेक प्वाइंट दिए और डेनमार्क के खिलाड़ी ने तीसरे ब्रेक प्वाइंट पर बैकहैंड शॉट बाहर मारकर अपनी सर्विस गंवा दी।

इसके बाद भी क्रिस्टियन की मुसीबतों का अंत नहीं हुआ और रामकुमार ने आठवें गेम में ऐस के साथ मैच जीत लिया। वह हालांकि सातवें गेम में चार मैच प्वाइंट को भुनाने में नाकाम रहे थे।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments