नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) सयुंक्त राष्ट्र (यूएन) का दूरसंचार निकाय अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) दक्षिण एशिया के लिए नयी दिल्ली में एक क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र स्थापित करेगा।
इस केंद्र को स्थापित करने के लिए दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और आईटीयू के महासचिव हाउलीन जाओ ने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन माध्यम से एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना से भारत और दक्षिण एशियाई देशों को वैश्विक नीति और दूरसंचार के क्षेत्र में मानक निर्माण में अधिक पहुंच और संपर्क मिलेगा।
वैष्णव ने हस्ताक्षर समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार और आईटीयू ने पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के दूरसंचार के लिए एक क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है।’’
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.